पटना : पटना एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है जहां, एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक महीने में दो बार पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बार पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत पूरे परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में है और पटना एयरपोर्ट की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ तिकड़ी बनाने में जुटा है चीन, भारत को मल्टी फ्रंट पर खेल कर देना होगा मुंहतोड़ जवाब
नागरिकता का प्रमाण नहीं है आधार कार्ड, लेकिन बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन में इसे शामिल ना करने पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर को शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे एक मेल आया, उसी मेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेल का स्रोत pk_nawas@outlook.com बताया गया है. जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, बम स्क्वायड और सुरक्षा बलों को फौरन अलर्ट किया गया और पटना एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की गहनता से तलाशी ली गई.
इधर, बम से पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलते के साथ बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक ही देर रात की गई. पूरे मामले को गंभारता से लिया गया और घंटे पर चली बैठक में समिति ने इस धमकी को ‘गैर-विशिष्ट’ करार दिया. हालांकि, सभी संबंधित हितधारकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए आदेश जारी किया गया.