बिहार : बिहार विधान चुनाव से पहले बिहारवासियों को बड़ी सौगात नीतीश सरकार दे सकती है. सूत्रों के अनुसार 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम हो रहा है. ऊर्जा विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने भी अपनी मुहर लगा दी है. अब इसे अंतिम स्वीकृति के लिए कैबिनेट में पेश किया जा सकता है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही यह योजना बिहार में लागू कर दी जाएगी.
यह फैसला सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा, पैसों की बचत होगी. यह सुविधा केवल घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी. बता दें कि अगर उपभोक्ता हर महीने 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करता हैं तो उसे कोई बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, लेकिन 100 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त यूनिट का चार्ज देना पड़ेगा. इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी.
इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी होगी. राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद ही घरेलू बिजली के ग्राहकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी सार्वजनिक हो सकेगी. बिहार की नीतीश सरकार के इस कदम से विशेष रूप से निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके लिए बिजली बिल एक बड़ा खर्च है.