अलीगढ : अलीगढ के खैर कस्बे में आए दिन लगता है जाम। वाहनों की लग जाती है लंबी-लंबी कतारें। इस जाम में एंबुलेंस, रोडवेज बस, डाक विभाग की गाड़ियां घंटों फंसी रहती हैं। आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को आती है काफी दिक्कत। जाम खुलवाने में सिर्फ दो सिपाहियों के छूटे पसीने।
अलीगढ पलवल रोड में है काफी गहरे गहरे गड्ढे, प्रशासन जाम खुलवाने में है नाकाम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अधिकारी उड़ा रहे हैं खुलेआम धज्जियां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि कोई भी एंबुलेंस जाम में नहीं फंसी रहेगी, और ना ही राहगीरों को कोई दिक्कत होगी।