अलीगढ : अलीगढ पलवल रोड करसुआ पीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया कॉलेज के संस्थापक एडवोकेट अजीत सिंह तोमर ने वृक्षारोपण किया तथा उन्होंने सभी को वृक्ष के बारे में बताया कि अगर हमारे देश में वृक्ष है तो हमारे देश की सुरक्षा बनी रहेगी हम सभी को एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए विद्यालय में कई प्रकार के पौधे आउटडोर और इनडोर लगाए गए इस अवसर पर जमीन अशरफ , डॉ निम्मी सिंह, रंजना वार्ष्णेय, नरेश कुमार ,महेश कुमार, अनिल, रामबाबू संजीव कुमार,आदि उपस्थित रहे।