लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बीते 24 घंटों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण 14 लोगों की मौत हो गई. इनमें बिजली गिरने, सर्पदंश और डूबने की घटनाएं शामिल हैं. मॉनसून के आगमन के साथ बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं ने राज्य में कहर बरपाया है.इस बीच मौसम विभाग ने 47 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।
अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई. गोरखपुर ने बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई, वहीं कुशीनगर में एक व्यक्ति की जान चली गई. चंदौली, जौनपुर, रायबरेली और कानपुर देहात में भी एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली के चपेट में आने से हुई.
उधर गाजीपुर में सांप के काटने से दो लोगों की जान गई. प्रतापगढ़ और चंदौली में भी एक व्यक्ति की मौत सर्पदंश से हुई. वहीं डूबने की घटनाओं में चित्रकूट में दो तो बांदा में एक व्यक्ति की जान चली गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैवीय आपदा की वजह से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया साथ ही अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए.