यूपी : उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीकांत शर्मा ने रविवार को बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिस पर उनका दर्द छलक गया. वहीं अब बीजेपी विधायक का अपनी ही सरकार में ध्वस्त व्यवस्था पर सवाल उठाना चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें कि श्रीकांत शर्मा ने वृंदावन की यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. जाम की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित रास्तों पर वाहनों का प्रवेश हो रहा है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीेजेपी विधायक ने पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
मथुरा से बीजेपी के विधायक श्रीकांत शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वृंदावन की यातायात व्यवस्था लम्बे समय से ध्वस्त है. प्रशासनिक निष्क्रियता की स्थिति यह है कि आज (रविवार) सुबह 7:45 से 8 बजे के बीच मल्टी लेवल पार्किंग, प्रेम मंदिर तिराहा आदि नाकों पर एक भी सिपाही तैनात नहीं था और बाहरी वाहन लगातार प्रतिबंधित मार्गों में प्रवेश कर रहे थे.
इसके अलावा वाराह घाट, सुनरख रोड पर बड़ी संख्या में प्राइवेट वाहन खड़े थे और लगभग सभी प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने वाले मार्गों पर ऐसे वाहनों और अस्थाई अतिक्रमण के कारण दिन के अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय ब्रज-जन दोनों त्रस्त हैं.