अलीगढ़ :-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने। एक वृद्ध अपनी छाता खोलते ही झूलते हुए तारों के करंट लगने से गंभीर रूप से झूलसा। परिजनो आनन फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती। पूरा मामला अलीगढ़ के खैर कोतवाल क्षेत्र के बरका गांव की घटना।
