लक्ष्मन सिंह राघव
अलीगढ:-टीकाराम महाविद्यालय में एक चौंकाने वाली खबर निकल कर सामने आई है। यहां बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा कॉलेज कैंपस के एनसीसी रूम में घायल अवस्था में पड़ी हुई मिली। जिसके हाथों की नसें कटी हुई थी। और उसके शरीर पर गुम चोटों के निशान मौजूद थे। एनसीसी रूम के अंदर छात्रा के घायल अवस्था में पड़े हुए होने की सूचना मिलते ही कॉलेज स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना देते हुए छात्रा को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है। और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।जबकि मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खगालते हुए घटना की जानकारी करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला अलीगढ क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित टीकाराम महाविद्यालय का है। यहां नगला तिकोना गांव निवासी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा कॉलेज परिसर के अंदर बने एनसीसी रूम में लहूलुहान और बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। कॉलेज केंपस में छात्रा के साथ घटी घटना को लेकर मौके पर पहुंचे उसके ममेरे भाई अभिषेक राजपूत ने बताया। कि सोमवार की सुबह वह अपनी बहन सपना को कॉलेज छोड़ने के लिए गया था।जहां अपनी बहन सपना को 7 बजकर 09 मिनट पर कॉलेज के अंदर वाले गेट पर छोड़कर अपने स्कूल चला गया।
ममेरे भाई अभिषेक राजपूत का कहना है। कि तभी आधा घंटे बाद छात्रा ने अपने भाई के पास फोन करते हुए कहा। कि मुझे आकर बचा लो सूचना मिलते ही परिवार के लोग कॉलेज परिसर में पहुंच गए और कॉलेज स्टाफ को छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर बताते हुए उसको कॉलेज कैंपस के अंदर तलाशना शुरू कर दिया।तभी छात्रा लहूलुहान और बेहोशी की हालत में एनसीसी डिपार्टमेंट के अंदर पड़ी हुई मिली।जिसको आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी।वही पीड़ित परिवार के लोगों ने दो युवकों पर अपनी बेटी के साथ मारपीट करने और चाकुओं से उसके हाथों की नसे काटने का गंभीर आरोप लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तो वही घायल छात्रा ने जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई बातचीत में बताया। कि मैं कॉलेज पहुंची और थोड़ी देर बैठी। तभी उसके बाद उसे ऐसा लगा कि दो लोग उसको मारने की कोशिश करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर रहे हैं।और मैं बेहोश हो गई। जब वह होश में आई तो उसका हाथ कटा हुआ था। और बहुत सारा खून निकलकर जमीन पर फैला हुआ था। उसके बाद और कुछ पता नहीं।
सिविल लाइन क्षेत्राधिकार तृतीय ने छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर बताया। कि सोमवार की सुबह थाना क्वार्सी क्षेत्र के टीकाराम कॉलेज से बीएससी की छात्रा के घायल होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा तत्काल फील्ड यूनिट टीम के साथ मिलकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घायल छात्र को तुरंत उपचार हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। और उसका सुचारु रूप से उपचार जारी है।
पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच प्रचलित है। जबकि कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित कियें जा रहे हैं। पुलिस की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उन सभी तथ्यों से अवगत कराया जाएगा।