अलीगढ : मंगलवार की शाम, अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर सीएचसी के सामने अलीगढ़ डिपो की बस खराब हो गई। चालक ने सवारियों को उतारकर धक्का लगाने के लिए कहा। बस में सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने धक्का दिया, तब कहीं जाकर बस स्टार्ट हो सकी।
चालक ने काफी प्रयास किया तो बस स्टार्ट होकर कुछ दूरी तक पहुंच गई और दोबारा कस्बे के ही तिरंगा चौक पर जाकर फिर खराब हो गई। बस में 30 सवारियां थीं। बस स्टार्ट नहीं हुई तो सवारियों को दूसरी बसों के जरिये पलवल रवाना कराया जा सका।