सुपर 30 वाले आनंद कुमार के भाई राजद में शामिल:तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

बिहार  : बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार अब राजनीति में कदम रख चुके हैं. बुधवार यानी 16 जुलाई को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल  की सदस्यता ली. पार्टी प्रमुख तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. इसके साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि प्रणव कुमार आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अरवल जिले के कुर्था विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

आनंद कुमार की बात करें तो इन्होंने सुपर-30 की स्थापना की. गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने और उनके आईआईटी तक पहुंचने के सपने में मदद करने के लिए आनंद कुमार पहचाने जाते हैं. आनंद कुमार पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद की भूमिका निभाई है.

राजनीति में आने के अपने फैसले पर बोलते हुए प्रणव कुमार ने कहा कि वे अब समाज सेवा के जरिए गरीब, युवा और वंचित लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करके गरीब बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे.

आपको बता दें कि आनंद कुमार का गरीब बच्चों की मदद करने का सुपर 30 का आइडिया अनोखा था और यह हिट भी हुआ. सुपर-30 के लिए वह गरीब तबके से आने वाले सबसे तेज 30 बच्चों का सेलेक्शन करते थे. उन स्टूडेंट्स के लिए स्टडी मैटेरियल के साथ मुफ्त भोजन और रहने की व्यवस्था की जाती थी. ऐसे में आनंद कुमार और सुपर-30 के बच्चों की मेहनत रंग लाने लगी. कुछ ही सालों में उनके पढ़ाए बच्चे आईआईटी और जेईई में सेलेक्ट होने लगे.

You May Also Like

More From Author