बिहार चुनाव : बीजेपी ने लॉन्च किया अपना ऑफिशियल सॉन्ग, मोदी-नीतीश की जोड़ी और विकास योजनाओं पर फोकस

बिहार : भारतीय जनता पार्टी ने अपना आधिकारिक चुनावी गीत जारी कर दिया है. करीब साढ़े तीन मिनट के इस कैंपेन सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रमुखता से दिखाया गया है. गीत के बोल हैं- ‘गरीबन के पीएम आवत बानी, सुनी बढ़त बिहार के कहानी, आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर से एनडीए सरकार’, जो सीधे तौर पर एनडीए की वापसी की मांग को रेखांकित करता है.

इस गाने के जरिए बीजेपी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान किया है. खास तौर पर नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरियों में 35% आरक्षण, पेंशन में बढ़ोतरी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्राओं को साइकिल योजना और गांव-गांव में स्कूल खोलने जैसे कार्यों को उजागर किया गया है.

गीत में बिहार के विकास को लेकर चल रही केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाओं का भी जिक्र है. इसमें एक्सप्रेसवे, हाइवे निर्माण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, और विभिन्न शहरों में नए एयरपोर्ट शुरू करने की योजनाओं को दिखाया गया है. इन योजनाओं के जरिए बीजेपी ने अपने विकास के एजेंडे को जनता के सामने पेश किया है.

वीडियो में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी स्थान दिया गया है. इससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.

भाजपा के इस चुनावी गीत को सोशल मीडिया समेत विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है. पार्टी का मकसद है कि बिहार की जनता तक एनडीए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी पहुंचे ताकि 2025 के चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.

 

You May Also Like

More From Author