रांचीः निशिकांत दुबे का एक और बयान चर्चा का विषय बना हुआ है जो उन्होने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकॉस्ट में दिया है। एनआई के पॉडकॉस्ट में निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दावा किया कि अगर बीजेपी उनके नेतृत्व में नहीं लड़े तो 150 सीट भी नहीं जीत सकती। 2014, 2019 और 2024 का चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए बीजेपी का प्रदर्शन इस तरह का रहा।
उन्होने बीजेपी की मजबूरी का जिक्र करते हुए योगी पर दिये गए बयान को दोहराया भी और पीएम मोदी के बाद कौन योगी आदित्यनाथ के नाम के दावे को भी खारिज किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए कितना जरूरी या कह ले तो मजबूरी हो गए है इसको लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि अगले 15-20 साल पीएम का पोस्ट खाली नहीं है क्योंकि पीएम मोदी अगले 15-20 साल तक प्रधानमंत्री रहने वाले है। पीएम मोदी के बिना बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत सकती।
निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि बीजेपी को मजबूरी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ना होगा। उन्होने कहा कि पीएम मोदी को बीजेपी की जरूरत नहीं है, बल्कि बीजेपी को ही पीएम मोदी की जरूरत है। इस दौरान उन्होने योगी आदित्यनाथ को लेकर दिये गए बयान को दोहराते हुए कहा कि अगले दो दशक तक पीएम का पोस्ट खाली नहीं है और योगी आदित्यनाथ तो पहले से ही एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं।