बिहार में फ्री बिजली योजना पर यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार का तंज, बोले- बिजली फ्री है लेकिन आएगी तब न… !!!

यूपी :  बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फ्री बिजली वाली योजना पर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार तंज कसा है. इस योजना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा’. माना जा रहा है कि उनका इशारा गांव में होने वाली बिजली कटौती को लेकर था.

उनकी यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों राज्यों में यानी उत्तर प्रदेश और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार है. वहीं, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में पड़ोसी राज्य के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली को लेकर तंज कसना पार्टी के आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करने का काम कर रहा है. जानकारों के अनुसार, मंत्री का यह बयान बिहार की नीतीश सरकार के लिए चुनौती बन सकता है. खासकर तब जब सीएम नीतीश फ्री बिजली देने की बात कह चुके हैं.

दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में इससे कुछ महीने पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार की जनता को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. सीएम के इस फैसले को 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे लगभग 1.67 करोड़ घरों को लाभ होगा.

You May Also Like

More From Author