मंडी : हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बसे मंडी जिले पर प्रकृति ने हाल ही में जो कहर बरपाया, उसने यहां की रूह तक को हिला दिया। सराज, थुनाग, करसोग जैसे इलाके भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से कराह उठे हैं। सैकड़ों घर मलबे में दब गए, नदियों ने किनारे तोड़ दिए और कई परिवारों की दुनिया उजड़ गई। जिन घरों में कभी हंसी गूंजती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है।
ऐसे समय में जब हर आंख राहत और उम्मीद तलाश रही थी, तब मंडी की सांसद कंगना रनौत के बयान ने लोगों को भीतर तक तोड़ दिया। कंगना ने कहा है कि ‘हमारी मंडी में इतना बड़ा भूकंप आया है कि चारों ओर तबाही ही तबाही है’, उनका यह बयान इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही लोगों में आक्रोश पनप उठा है। स्थानीय लोगों ने उन्हें जोश में होश खोने वाली सांसद कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग इंटरनेट मीडिया पर उन्हें तरह-तरह की पोस्ट व कमेंट डालकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि अकल नहीं है तो कम से कम नकल ही कर लिया करो। एक कह रहा है अरे… हिमाचल मंडी में भूकंप से तबाही हो गई और हमें पता भी नहीं। लोग कई तरह के कमेंट कर अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना को ट्रोल कर रहे हैं।
इससे पहले जब उन्होंने सराज दौरे के बाद कहा था कि मैं केवल सांसद हूं, मेरे पास न कैबिनेट है, न कोई फंड, तब भी पीड़ितों के जले पर नमक छिड़का था। और फिर, एक टीवी साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि राजनीति बहुत महंगा शौक है, मैं सांसद बनकर खुश नहीं हूं, यह बात उन परिवारों को चुभ गई जो अपने जनप्रतिनिधि से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे।