यूपी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की और इससे पहले सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों को बेनकाब करें.
सीएम योगी ने कहा कि मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं, सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है.
सीएम योगी ने कहा किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई . वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है. यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है.
सीएम योगी ने कहा हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें.”
शिव का वंदन…
सनातन, श्रद्धा एवं भारत की एकता का अभिनंदन…
देवाधिदेव महादेव सबका कल्याण करें।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/zMl5VmtW29
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2025
सीएम योगी ने कहा कि हमें ध्यान रखना होगा की इस उत्साह और उमंग में कोई खलल न पड़ने दें. कई तत्व ऐसे भी हैं जो कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं इन उपद्रवियों को बेनकाब करना चाहिए और इनको कांवड़ियों से दूर करना चाहिए. भगवान शिव लोकमंगल के देवता हैं, इसकी श्रद्धा बनी रहनी चाहिए. इसके द्वारा किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए यह भी हमारा दायित्य्व बनता है.