महिलाओं का शराब ठेके पर प्रदर्शन:पति-बेटों की शराब की लत से परेशान, ठेका हटाने की मांग,सड़क की जाम

यूपी : उत्तर प्रदेश के बस्ती में शराबियों के उत्पात से त्रस्त महिलाओं ने सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद की. कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा भगौती गांव के पास बस्ती-महुली मार्ग पर गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं ने शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.

करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत किया.

कृष्णा भगौती के पास स्थित शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का कहना है कि शराबियों का दिनभर जमावड़ा उनकी जिंदगी को नर्क बना रहा है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि सुबह से रात तक शराबी ठेके पर खड़े रहते हैं. हमारी बेटियां स्कूल-कॉलेज जाती हैं, उन पर फब्तियां कसी जाती हैं.

घर से निकलने में भी डर लगता है. शराबी गंदी-गंदी गालियां देते हैं, जिससे हम और हमारे बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं. महिलाओं ने मांग की कि ठेका तत्काल हटाया जाए, ताकि उनकी बहू-बेटियां सुरक्षित रह सकें.

महिलाओं के सड़क जाम करने से बस्ती-महुली मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हुई. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि प्रदर्शन के कारण उनके ग्राहक नहीं पहुंच पाए, जिससे कारोबार को नुकसान हुआ.

जबकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर शराब ठेके से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने का दबाव बढ़ा दिया है.

 

You May Also Like

More From Author