ढकेल पर डालकर लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा बड़ा भाई, जीजा ने घर में घुस कर साले पर किया जानलेवा हमला।

अलीगढ़  ::-पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हुआ। जब जीजा साले के बीच हुई मारपीट में घायल हुए अपने छोटे भाई को लहूलुहान हालत में बड़ा भाई ढकेल पर डालकर थाने पहुंचा था।फिर थाने सें ढकेल पर डालकर करीब 3 किलोमीटर पैदल-पैदल चलने के बाद अपने भाई को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां अस्पताल की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने घायल को ढंकेल पर ही प्राथमिक उपचार देकर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के जयगंज लड़िया सराय भट्ट निवासी राजेंद्र पुत्र रामप्रसाद का कहना है। कि वह लकड़ी की ढकेल पर फल बेचने का काम करता है। इसी काम को उसका छोटा भाई रोहतास भी करता है।जबकि दोनों भाइयों के घर थोड़ी ही दूरी पर है। बड़े भाई राजेंद्र ने बताया। कि उन्होंने अपनी बहन की शादी जिले के ही एक युवक के साथ की थी।शादी के बाद से ही उसका जीजा उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा। यही वजह है। कि उसकी बहन ने मारपीट करने के चलते अपने पति के खिलाफ अदालत में केस डाल दिया।जो केस अदालत में चल रहा है।जिसके चलते उसकी बहन अपने भाइयों के साथ मायके में ही रह रही है। और वह अपनी ससुराल जाना भी नहीं चाहती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र का आरोप है। कि घटना के वक्त वह अपने घर पर था। और उसका छोटा भाई रोहतास अपने घर पर मौजूद था।तभी उसका आरोपी जीजा रोहतास के घर में घुस आया और बिना कुछ कहे सुने उसके ऊपर हमला बोलते हुए बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी।और उसको पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसके चलते उसका भाई खून से लथ पथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी जीजा द्वारा उसके भाई के साथ की जा रही मारपीट के दौरान शोर की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। और सूचना पर वह भी मौके पर पहुंच गए।रोहताश को खून से लथपथ लहूलुहान हालत में अपनी फल की ढकेल पर लिटाकर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए शिकायत की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र का आरोप है। कि थाने ने उसके घायल भाई को पुलिस की गैर मौजूदगी में लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल भेज दिया।जबकि थाने की गाड़ी उसके घायल भाई को अस्पताल लेकर नहीं आई।जिसके चलते वह खुद ही घायल भाई को अपनी फल वाली ढकेल पर डालकर करीब तीन किलोमीटर दूर जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचा।

 

You May Also Like

More From Author