सरकार का बड़ा दांव : 94 लाख गरीब परिवारों की चमकेगी किस्मत! बैंक अकाउंट में खटाखट आएंगे 2-2 लाख, जाति-वर्ग को होगा लाभ

बिहार  : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जनता को साधने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। पहले वृद्धावस्था पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने की योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत पात्र परिवारों के खाते में 2-2 लाख रुपये सीधे भेजे जाएंगे, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

यह योजना राज्य की 2023 की जाति आधारित जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों के लिए बनाई गई है। इसमें जाति या समुदाय का कोई भेदभाव नहीं किया गया है। सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, महादलित, मुस्लिम सभी गरीब परिवार इस योजना के अंतर्गत आएंगे।

2 लाख रुपये की यह मदद पूर्णतः अनुदान के रूप में दी जाएगी, जिसे लौटाने की जरूरत नहीं होगी। यदि लाभार्थी को आगे और सहायता की आवश्यकता होती है तो इस राशि को बढ़ाने का भी विकल्प खुला रखा गया है।

 

You May Also Like

More From Author