अमेठी: PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग भागी महिला, 3 बच्चों को भी ले गई साथ

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त मिलते ही एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने 3 बच्चों को भी साथ ले गई है। घटना के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। अब महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमेठी जिले के रेभा गांव का है। जहां की रहने वाली उतरा कुमारी की शादी साल 2013 में गांव के ही राम सजीवन नाम के युवक से हुई थी। लेकिन वर्ष 2023 में राम सजीवन की बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उतरा कुमारी को सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी गई। योजना के तहत हाल ही में उसके खाते में 40 हजार रुपए की पहली किश्त भेजी गई थी।

पैसे खाते में आते ही उतरा कुमारी ने अपने तीन बच्चों को साथ लिया और अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर फरार हो गई। कई दिनों से उसके घर पर ताला पड़ा हुआ है और उसका कोई पता नहीं चल पाया है

गांव वालों का कहना है कि राम सजीवन की मौत के बाद उतरा कुमारी के किसी व्यक्ति से प्रेम संबंध बन गए थे। वह आदमी अक्सर महिला के घर आता था। ग्रामीणों ने बताया कि उस व्यक्ति को पहले भी पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों के मिलने-जुलने पर कोई रोक नहीं लगी।

 

You May Also Like

More From Author