‘नकल नहीं कराई तो तोड़ दूंगा हाथ-पैर!’ बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने छात्र को धमकाया, 8वीं में खुद 3 बार हुए थे फेल

यूपी : बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के बालपुर में एक स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे बृजभूषण सिंह ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कक्षा 8 में तीन बार फेल हो चुके हैं। और जब पास हुए तो भी नकल से, वो भी धमकी देकर!

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं 8वीं में दो साल लगातार फेल हुआ। इतना बुरा फेल हुआ कि मैं नीचे से टॉप पर था। सिर्फ खेलकूद में ही पास हो पाता था। फिर जैसे-तैसे नकल करके पास हुआ, लेकिन नकल करने के बाद मुझे आत्मग्लानि हुई और मैं ठीक से सो भी नहीं पाया।

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें फिर से फेल होने का डर सताने लगा, तो उन्होंने बगल में बैठे एक छात्र को धमका कर अपनी कॉपी लिखवाई। बगल में बैठा एक लड़का अंग्रेजी लिख रहा था, मैंने उससे कहा कि पहले मेरी कॉपी लिखो। उसने मना किया तो मैंने कहा कि अगर नहीं लिखोगे, तो बाहर निकलते ही हाथ-पैर तोड़ दूंगा। तब जाकर किसी तरह पास हो सका।

बृजभूषण ने बताया कि बाकी विषयों में तो जैसे-तैसे नकल कर ली, लेकिन अंग्रेजी का पेपर देखकर हाथ-पांव फूल गए। मैं अंग्रेजी से इतना डरता था कि उसे ‘अंग्रेजी माई’ कहता था। जब अंग्रेजी का पेपर आया तो समझ ही नहीं आया क्या करना है।

You May Also Like

More From Author