मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. शिवपुरी जिले में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों की मदद के लिए सेना को उतारना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अब तक 300 से अधिक लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सामूहिक प्रयास की सराहना की है. उन्होंने इसे साहस और समर्पण का परिचय बताया है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सीमित समय में जिस तरह से राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया गया, वह सराहनीय है. उन्होंने भारतीय सेना, NDRF, SDRF और जिला पुलिस बल द्वारा राहत कार्यों में दिखाई गई तत्परता और जिम्मेदारी को कर्तव्य परायणता का बेहतरीन उदाहरण बताया. मुख्यमंत्री ने सभी जवानों और अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा भावना और समर्पण को नमन करते हुए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में आज भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, ज़िला पुलिस बल तथा प्रशासन ने तत्परता, साहस और समर्पण का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित गाँवो से 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया।
सेना ने आज अल्प समय में आकर अदम्य साहस तथा कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए… https://t.co/favJae1lhc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 30, 2025
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से फोटो और वीडियो सहित जानकारी शेयर की कि शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों में तीन बाढ़ राहत कॉलम और तीन मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. सेना के मुताबिक अब तक 100 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. चौबीसों घंटे चल रही यह मुहिम अब भी जारी है, ताकि किसी भी स्थिति में फंसे लोगों को तुरंत मदद मिल सके.