पाकिस्तान में 30 घंटे से हाइजैक है ट्रेन, बलोच आतंकियों ने पहने हुई है आत्मघाती जैकेट!

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक संकट ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया है. 30 घंटे बाद भी जाफर एक्सप्रेस सुरंग में कैद है. बंधक बनाए गए 190 यात्री किसी तरह छूट गए हैं, लेकिन अभी भी दर्जनों यात्री ट्रेन में फंसे हैं. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ बलूच आतंकवादी फिदायीन तैयारी के साथ ट्रेन में हैं और उन्होंने यात्रियों को ढाल बना लिया है. इस बीच बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तान को चिढ़ाने वाला वीडियो जारी किया है. वीडियो में वह सीन कैद है, जब ट्रेन की पटरी में ब्लास्ट कर उसे रोका गया. वीडियो में जाफर एक्सप्रेस के सामने एक धमाका और उसके बाद काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह काफी दूर से शूट किया गया है. 1 मिनट 23 सेकंड के धुंधले फुटेज में यात्री पहाड़ के पास जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, आतंकी बंदूक थामे उन पर नजर रख रहे हैं. यह वीडियो दरअसल पाकिस्तान के हुक्मरानों के लिए बलूच विद्रोहियों की एक चुनौती भी है कि पूरी तैयारी के साथ कैसे इस ट्रेन अपहरण कांड को अंजाम दिया गया, इस वीडियो के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है

You May Also Like

More From Author