सलमान खान की म्यूजिकल जर्नी उनकी फिल्मों की तरह ही जबरदस्त और अलग-अलग रंगों से भरी रही है. हर गाना उनके स्टाइल और चार्म को एक नए अंदाज में दिखाता है. उनके पुराने सुपरहिट गानों से लेकर आज के चार्टबस्टर्स तक, हर गाना ट्रेंड बन जाता है. उनकी फिल्मों के गाने सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि एक फुल-ऑन एंटरटेनमे.
