होली और बॉलीवुड के वो 7 आईकॉनिक गाने, जिसके आज भी होते हैं चर्चे
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग सारे ही त्योहार काफी शोरगुल और खुशी के साथ मनाया जाता है, जिनमें से एक होली भी है. हालंकि, ये त्योहार सितारे असल जिंदगी में जितनी अच्छी तरह से मनाते हैं, वैसे ही उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलता है. त्योहारों को फिल्मों में दिखाने का सबसे अच्छा तरीका उसका गाना होता है. हालांकि, बॉलीवुड में होली के गाने भी एक से एक हैं, जिसके बिना त्योहार लगभग अधूरा ही है.