सलमान, शाहरुख और आमिर खान का तगड़ा फैन बेस है. तीनों के ही फैन्स अपने-अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड रहते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर तीनों के फैन्स के बीच काफी कोल्ड वॉर भी देखने को मिलता है. लेकिन अगर तीनों एक ही फिल्म में आ जाए, तो सोचा है क्या होगा? शायद सबसे बड़ा सेलिब्रेशन. ऐसा होना भी तय है, क्योंकि आमिर खान ने एक झन्नाटेदार अपडेट दे दिया है. कई महीनों पहले आमिर खान ने ही कहा था कि उन्हें अपने करियर में एक फिल्म साथ में बनानी चाहिए. अब 60वें जन्मदिन से पहले ही बता दिया तीनों खान्स की फिल्म पर क्या अपडेट है.
