Shivling Sthapana: घर के अंदर क्यों नहीं करनी चाहिए शिवलिंग की स्थापना?

Can Shivling Be Kept In House: भगवान महादेव के शिवलिंग में बहुत उर्जा होती है. भगवान शिव को उर्जा का स्रोत माना जाता है. भगवान शिव के शिवलिंग की उर्जा को बड़े-बड़े देव दानव तक नहीं संभाल पाए, हम लोग तो फिर भी आम इंसान हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कि शिंवलिंग की स्थापना घर में करनी चाहिए या नहीं. शिवलिंग को घर में स्थापित करने लेकर मतभेद हैं.

शिवलिंग उर्जामयी होता है. इससे बहुत उर्जा निकलती है. साथ ही ये उर्जा का परम स्त्रोत है. इस कारण कुछ विशेषज्ञों का ये मानना है कि शिवलिंग की स्थापना घर में नहीं करनी चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि शिवलिंग से बहुत ही ज्यादा उर्जा निकलती है, जिसके कारण घर में कई परेशानियां हो सकती हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. शारीरिक परेशानियां घेर सकती हैं. क्रोध आ सकता है.

You May Also Like

More From Author