आज यानी 14 मार्च को पूरे देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी के साथ आज साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग चुका है. यह चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण है, जो कि सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. इसके अलावा, होली पर ग्रहों के राजा सूर्यदेव मीन राशि में भी गोचर करेंगे. ऐसे में देखा जाए, तो इस बार होली पर बहुत विशेष संयोग बन रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये चंद्र ग्रहण कितने बजे तक रहेगा और इसके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए क्या करना चाहिए.
