भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. इसी बीच सभी लोग जहां उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं एक और बुरी खबर सामने आ गई है. दरअसल, स्पेसएक्स ने 4 अंतरिक्षयात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने के लिए प्लान किया था. इस क्रू के भेजे जाने के बाद ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ सकते हैं. इस क्रू-10 को बुधवार को भेजा जाना था, लेकिन रॉकेट के लॉन्चपैड में आखिरी मिनट में तकनीकी समस्या की वजह से स्पेसएक्स ने क्रू-10 के लॉन्च को रद्द कर दिया.
