संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. बांग्लादेश में दस लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों रहते हैं, गुटेरेस का ये दौरा नई सरकार में शरणार्थियों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हो रहा है. इसके अलावा अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के हालिया फैसलों से UN को डर है कि रोहिंग्या को मिलने वाली मदद में कटौती हो सकती है, जिससे उन पर गंभीर असर पड़ सकता है.
