अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. विमान में आग लग गई. इसमें 172 यात्री सवार थे. विमान में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. सबसे खास बात ये रही कि इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. विमान में जब आग लगी तब यह एयरपोर्ट के गेट नंबर सी38 पर था.
