कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने जेल से राजस्व खुफिया निदेशालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG DRI) को चिट्ठी लिखी है। एक्ट्रेस राव ने झूठे केस में फंसाने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। 6 मार्च को जेल से ये चिट्ठी लिखी गई है। हालांकि, 7 मार्च को रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रान्या ने चिट्ठी में लिखी कोई बात नहीं दोहराई है। न ही रान्या के वकील ने रिमांड की सुनवाई के दौरान या बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई के दौरान ऐसी किसी बात का जिक्र किया है।
