टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस-18 में अपना दम दिखाया और शो जीतकर नंबर वन रहे। अपने करियर में दर्जनों टीवी सीरियल कर चुके करणवीर मेहरा वैसे तो 2 बार शादी कर तलाक ले चुके हैं। लेकिन फिर भी तीसरी बार करणवीर मेहरा प्यार में पड़ गए हैं। करणवीर मेहरा को बिग बॉस-18 की ही कंटेस्टेंट रहीं चुम दरांग से काफी करीबी रिश्ता रहा और पूरे शो के दौरान दोनों का रूमर्ड अफेयर सुर्खियां बटोरता रहा। बिग बॉस खत्म होने के बाद भी करणवीर और चुम दरांग दोनों अक्सर साथ ही नजर आते रहते हैं। बीते रोज होल के जश्न में भी करणवीर और चुम दरांग ने साथ में रंगों के त्योहार को मनाया और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
