अलीगढ़ : बुधवार को बिरयानी की दुकान में लापरवाही का मामला सामने आया है. कमालपुर रोड स्थित एक स्टॉल पर पहुंचे युवक ने बिरयानी में काॅकरोच निकलने का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि कॉकरोच देखकर उल्टियां होने लगीं और उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
युवक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बिरयानी संचालक साकिब की दुकान पर वह अपने दोस्त के साथ बिरयानी खाने गया था. जैसे ही उसने आधा प्लेट खाया, अचानक उसकी नजर प्लेट में मरे पड़े कॉकरोच पर पड़ी. यह देखकर उसकी तबियत बिगड़ने लगी और वह उल्टियां करने लगा.
उसने बताया कि दुकानदार से इस बारे में सवाल किया, तो उसने कहा कि वह कॉकरोच नहीं बल्कि भुनी हुई प्याज है. इस दौरान हिमांशु ने डायल 112 पर सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक दुकान बंद करके चला गया.
हिमांशु का आरोप है कि दुकानदार ने रास्ते में उसे जान से मारने की धमकी दी. युवक ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. इस मामले पर दुकान संचालक साकिब ने कहा कि मनगढ़ंत कहानी बनकर आए हैं, मुझे बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि युवक की शिकायत पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फूड विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है, ताकि संबंधित दुकान की स्वच्छता और खाद्य गुणवत्ता की जांच की जा सके.
थाना गांधी पार्क प्रभारी शिव प्रसाद ने बताया कि फूड विभाग ने घटना को संज्ञान में लिया है और उन्होंने नमूना जांच के लिए भेजा है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.