IPL के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं। इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली शनिवार (15 मार्च) को आरसीबी से जुड़े। कोहली ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी अभियान में काफी अहम भूमिका निभाई थी। वह अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18वां सीजन में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
RCB ने शेयर किया विराट कोहली का ये खास वीडियो
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो RCB कैंप में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में विराट ने पहले कहा कि उन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वहीं उसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि, 18 नंबर की जर्सी वाला प्लेयर्स 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। RCB फ्रेंचाइजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।