बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। डायरेक्टर शिवम नायर की इस फिल्म में जॉन के साथ 28 साल की कश्मीरी एक्ट्रेस सादिया खतीब लीड रोल में नजर आ रही हैं। जॉन और सादिया की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिर भी सुर्खियां बटोर रही है। होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म से ज्यादा इसकी खूबसूरत हीरोइन की चर्चा हो रही है। सादिया खतीब महज 28 साल की हैं और बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन खान बात ये है कि सादिया पहले भी इम्तियाज अली की फिल्म ‘लैला मजनू’ के ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं। इसके बाद भी घर बैठे ही सादिया की किस्मत चमकी और स्टार बन गईं।
