इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। वहीं सभी 10 टीमों के कप्तान भी चाहेंगे कि, उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब को अपने नाम करे। इस लीग में अब तक 17 संस्करण खेले जा चुके हैं। उस 17 सीजन में कुछ ही कप्तान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी टीम को लगातार सफलताएं दिलाई हैं। उनमें से एक एमएस धोनी हैं। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। यही कारण है कि चेन्नई की गिनती सबसे सफल फ्रेंचाइजी में की जाती है। वहीं बतौर कप्तान एमएस धोनी का जीत% भी इस टूर्नामेंट में अन्य कप्तानों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
