‘द फैमिली मैन सीजन 3’ जहां सुर्खियों में है, वहीं जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत सीजन 4’ भी चर्चा में आ गई है। लोग इस सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। हर किसी को हंसाने वाली और मनोरंदन करने वाली इस सीरीज को लेकर लगातार बातें हो रही हैं। इस सीरीज के लीड एक्टर जीतेंद्र कुमार ने अपनी आने वाली वेब सीरीज की रिलीज डेट का अपडेट शेयर किया। राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA 2024-25 प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहे जितेंद्र ने पंचायत सीजन 4 पर एक नया अपडेट शेयर किया। उन्होंने सीरीज की रिलीज डेट के बारे में संकेत दिए हैं।
