इस महीने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली है। एक तरफ जहां सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ से धमाका करने आ रहे हैं, वहीं उससे पहले ही ओटीटी पर होली की तैयारियां हो चुकी हैं। होली इस बार वीकेंड पर पड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि कई फिल्ममेकर्स ने आपके वीकेंड को होली जैसा धमाकेदार बनाने का बीड़ा उठा लिया है। इस हफ्ते कुल 8 बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही हैं। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं कि होली वीकेंड पर आप कौन सी वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं।
