फीकी रही रणबीर-आलिया की होली, डायरेक्टर अयान मुखर्जी के घर पसरा मातम, बिना रंगों के श्रद्धा ने किया सेलिब्रेट

बीते रोज पूरे देश में रंगों के त्योहार होली की धूम रही। बच्चों की धमाचौकड़ी और खुशियों के इस त्योहार ने लोगों के शुक्रवार को रंगीन कर दिया। बॉलीवुड में भी होली खास अंदाज में मनाई गई। हालांकि बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के लिए इस साल की होली दुख भरी खबर लेकर आई। जिसने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल समेत कई फिल्मी सितारों के त्योहार का रंग फीका कर दिया। बीते रोज होली के दिन बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया। होली के दिन शोक में डूबे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, जया बच्चन, करण जौहर, आशुतोष गोवरिकर और किरण राव जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author