ग्लोबल स्टार आलिया भट्ट शनिवार, 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद आलिया ने अपने स्टाइल और एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ थी, जिसमें उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म से तीनों की किस्मत चमक गई है। वहीं डेब्यू फिल्म के हिट होने के बाद आलिया भट्ट को कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और आज वह अपने बेहतरीन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं।
