“Finally दादा जी मर गए, मैं अब बहुत खुश हूं…”, अंतिम संस्कार में जाने के लिए मेकअप करते हुए लड़की ने बनाया Video

सोशल मीडिया के इस जमाने में लोगों को रील बनाने की इतनी बुरी आदत लग चुकी है कि लोग ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते जहां वे रील ना बनाएं। हर जगह, हर मौके पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। चाहे वह खुशी का वक्त हो या फिर दुख का, लोगों का रील बनाना आजकल एक रस्म की तरह हो गया है। हाल में ही इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक लड़की ने अपने दादा जी की मौत के बाद मेकअप करते हुए रील बना डाली। उस रील में लड़की ने अपने दादा जी की मौत को लेकर जो कुछ भी कहा उसे सुनकर आप यह मान ही नहीं सकते कि इस लड़की के दादा जी की मौत हुई होगी।

You May Also Like

More From Author