सोशल मीडिया के इस जमाने में लोगों को रील बनाने की इतनी बुरी आदत लग चुकी है कि लोग ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते जहां वे रील ना बनाएं। हर जगह, हर मौके पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। चाहे वह खुशी का वक्त हो या फिर दुख का, लोगों का रील बनाना आजकल एक रस्म की तरह हो गया है। हाल में ही इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक लड़की ने अपने दादा जी की मौत के बाद मेकअप करते हुए रील बना डाली। उस रील में लड़की ने अपने दादा जी की मौत को लेकर जो कुछ भी कहा उसे सुनकर आप यह मान ही नहीं सकते कि इस लड़की के दादा जी की मौत हुई होगी।
