अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मेगास्टारर फिल्म पुष्पा-2 बीते 5 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज हुई। जिसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। फिल्म हर दिन 200 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है। लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि सिनेमा हॉल भरने में जरा भी टाइम नहीं लग रहा है। इसी बीच एक मेकअप आर्टिस्ट पर पुष्पा भाऊ का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने खुद को मेकअप कर अल्लू अर्जुन बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
