बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के भाई आदर जैन बीते महीने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से शादी रचाई है। शादी की धूम के साथ आदर जैन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर दिए बयानों पर भी चर्चा में रहे। आदर जैन ने तारा सुतारिया को अपनी शादी के समय टाइम पास भी बता दिया था। अब तारा सुतारिया ने भी इसको लेकर करारा जवाब दिया है। तारा सुतारिया ने हाथ में रिंग पहने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ तारा सुतारिया ने एक कैप्शन भी लिखा है।
