Gold Price Today: विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1100 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी आज 1100 रुपये उछलकर 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार को ये 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
