WPL 2025 का फाइनल 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। उस फाइनल में खेलने वाली खिलाड़ी जैसे शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद, कनिका आहूजा, नंदिनी कश्यप और मन्नत कश्यप दो दिन बाद महिला अंडर 23 वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलती हुई नजर आईं। वर्मा और प्रसाद ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाइनल खेला था और उसके बाद वो अपनी स्टेट टीम हरियाणा और कर्नाटक के लिए मैच खेलने पहुंचे। हरियाणा की अगुआई करते हुए शैफाली बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत हरियाणा की टीम इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
