Gold Price Today: सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला, जिससे इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतें नए लेवल पर पहुंच गईं। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भाारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। आज इसकी कीमत 1300 रुपये के उछाल के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
