फ्लाइट में शख्स के बार-बार ‘गैस’ छोड़ने पर लोगों का घुटा दम, परेशान पायलट ने उतारा यात्री, आखिर क्या है नियम?

ट्रेन, बस या प्लेन में सफर करते समय हमें कभी-कभी अजीब सी चीजों का समाना करना पड़ता है। कभी सुविधाओं को लेकर तो कभी आसपास बैठे लोगों की वजह से। लेकिन एक कारण इतना भयंकर हो जाएगा कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा, ये शायद वहां बैठे यात्रियों ने भी नहीं सोचा होगा। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे फ्लाइट सफर की, जिसमें लोगों ने नाक बंद कर रखी है और वो वजह बस एक आदमी की ‘गैस’ है

You May Also Like

More From Author