आप सेलिब्रिटी नहीं…’ अभिषेक ने बच्चन परिवार की ‘परंपरा’ का खोला राज, आराध्या भी कर रहीं इसका पालन

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक दे रही है। इस फिल्म में अभिषेक एक डांसर बच्ची के पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में इनायत शर्मा, अभिषेक की बेटी के किरदार में हैं। फिल्म में खुद अभिषेक भी पहली बार एक जबरदस्त डांस नंबर करते नजर आएंगे। इस बीच अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म और पर्सनल लाइफ पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात की और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें घर में बेटी आराध्या से कैसा ट्रीटमेंट मिलता है। अभिषेक बच्चन के अनुसार वह घर पर अपनी बेटी के लिए कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि सिर्फ एक पिता हैं।

You May Also Like

More From Author