वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत चुके दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल को 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होने वाली सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा आयोजित ट्रायल के जरिए पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला कुश्ती में 10-10 पहलवानों का चयन किया गया।
