बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हाल ही में हावर्ड यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किए गए थे। यहां राघन चड्ढा ने एक प्रोग्राम में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था। अपने पति की इस अपलब्धि पर परिणीति चोपड़ा ने भी खूब प्यार लुटाया है और उनकी तस्वीरें शेयर कर जमकर तारीफ भी की है। इन तारीफों के बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। जिसमें परिणीति ये कहती दिख रही हैं कि वे कभी भी पॉलिटीशियन से शादी नहीं करेंगी।
